सूरजपुर, 11 जनवरी – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर में शुक्रवार को विवादित जमीन पर खेती करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में पत्रकार संतोष टोप्पो की मां, पिता और भाई शामिल हैं। हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों ने टांगी और डंडों से हमला किया।
पुलिस के मुताबिक, विवादित जमीन पर पहले पक्ष के चार लोग खेती करने पहुंचे थे, जिससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने टांगी और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में बसंती टोप्पो (53) और उनके बेटे नरेश टोप्पो (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति माधे टोप्पो (57) ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
हमले के दौरान पहले पक्ष के उमेश टोप्पो ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।