बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य सिंधु समाज द्वारा आयोजित चालिहा महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भाग लिया। उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूज्य सिंधु अमरनाथ आश्रम के संत श्री साईं लाल दास साहेब का अभिनंदन करते हुए उन्हें नमन किया।
सिंधी समाज की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने सिंधी समाज के धर्म प्रेमी और सेवा भावी गुणों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध और सेवाभावी होते हैं, जिन्होंने विभाजन की विभीषिका झेलने के बावजूद अपने पुरुषार्थ के बल पर देश में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।
चालिहा महोत्सव का महत्व
विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि चकरभाठा स्थित पूज्य सिंधु अमर धाम के चालिहा उत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान चिकित्सा शिविर में नामी चिकित्सक अपनी सेवाएं देते हैं। श्री अमित चिमनानी ने स्वागत भाषण में संत लाल दास साहेब के तप की सराहना करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में खुशहाली लाएगा।
उत्सव में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।