केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे दुर्ग जिले के नगपुरा में सुबह 11 बजे आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन के तहत लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां सौंपी जाएंगी।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
इस दौरान रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री वितरित की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह को सम्मानित किया जाएगा और स्वच्छता किट का वितरण भी होगा। बैंक लिंकेज और डेमो चेक वितरण के तहत समूहों को लाभ दिया जाएगा। ड्रोन दीदीयों को प्रशस्ति पत्र और लखपती दीदी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख भी वितरित किए जाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता और विधायक भी उपस्थित रहेंगे।