दुर्ग (छत्तीसगढ़)। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्रांतर्गत 11 मतदान केन्द्रों के स्थल परिर्वतन किया गया है। मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक संपन्न कराने के लिए यह परिर्वतन किया गया है। इसके अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 125 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा कक्ष क्रमांक 1 थनौद में परिर्वतन किया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 126 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा कक्ष क्रमांक 2 थनौद में, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थनौद भाटापारा के कक्ष क्रमांक 4 में, मतदान केन्द्र क्रमांक 128 को शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तर भाग थनौद संकुल केन्द्र में, मतदान केन्द्र क्रमांक 129 को शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तर भाग नया कक्ष थनौद में, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 को शासकीय प्राथमिक शाला थनौद में परिर्वतन किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 215 को शासकीय प्राथमिक शाला भवन खोपली में, मतदान केन्द्र क्रमांक 216 को शासकीय प्राथमिक शाला भवन खोपली में, मतदान केन्द्र क्रमांक 217 को शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कमरा खोपली में, मतदान केन्द्र क्रमांक 218 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 01 खोपली में एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 219 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 2 खोपली में परिर्वतन किया गया है।