चोरी के हैदराबादी कबूतरों सहित पकड़ाया आटो चालक, गया जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आकाश में करतबबाजी दिखाने वालें हैदराबादी कबूतरों की चोरी किए जाने के मामले का पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक आटो चालक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी कब्जें से चोरी किए गए 7 सफेद कबूतरों को बरामद किया गया है। आरोपी आटो चालक दीपक भारती ने इन कबूतरों की चोरी कसारीडीह निवासी बालकृष्ण नागेश के निवास से पिछली 20 जनवरी को चोरी किए थे। जिनकी बाजार मूल्य 10 हजार रु. बताया गया है। पुलिस नेबताया कि आरोपी दीपक क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। आरोपी कब्जें से कबूतर बरामद कर वारदात में उपयोग लाए गए आटो क्र. सीजी-07 बीएम-4841 को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दफा 457, 380 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।