करते थे एटीएम से रकम चोरी का प्रयास, असफल होने पर बैटरी चुराकर हो जाते थे चंपत, पुलिस ने दबोचा गिरोह

एटीएम मशीन को तोड़कर उससे रकम की चोरी करने में असफल होने पर एटीएम की बैटरी की चोरी की वारदात को अंजाम देने वालें गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जें से चोरी की कुल 7 बैटरियां जब्त की गई है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चोरी की इन वारदातों को आरोपियों ने शहर की दो एटीएम मशीनों में अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फरिश्ता कांप्लेक्स के पास तथा इंदिरा मार्केट कुंआ चौक स्थित एटीम मशीनों को अपना निशाना बनाया था। आरोपियों ने इन एटीएम मशीनों को सब्बल से तोड़कर उसमें से रकम निकालने का प्रयास किया था। जिसमें असफल होने पर उन्होंने यहां लगी बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पड़ताल प्रारंभ की थी और संदेह के आधार पर केलाबाडी के ईरानी डेरा निवासी बृजेश चौहन उर्फ गोलू (20 वर्ष) तथा कंडरापारा निवासी लक्ष्मण दुबे (20 वर्ष)को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने इन दोनों वारदातों को अंजाम देनेा स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक नाबालिग के अलावा इंदिरा मार्केट कुंआ चौक निवासी नितिन उर्फ शंकर चंदेलवाल (25 वर्ष), बघेरा निवासी सुनील भारती गोस्वामी (19 वर्ष) के सहयोग से इन वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जें से चारी की गई 7 बैटरियों को बरामद किया गया है। इन बैटरियों की बाजार कींमत 70 हजार रु. बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।