रायपुर। राजधानी रायपुर के महावीर नगर कुकरेजा इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मुंबई के एक ठेकेदार के घर में चोरों ने सेंध लगाकर 2 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। घटना के दौरान चोरों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और फिर खिड़की के ग्रिल को काटकर भीतर दाखिल हुए।
पुलिस के अनुसार, घटना देर रात की है जब घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने ग्रिल काटने के बाद पूरे घर की तलाशी ली और वहां रखा 2 लाख रुपये का कैश लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चोरी से संबंधित सुराग जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। हालांकि, सीसीटीवी कैमरों के तार काटे जाने के कारण घटनास्थल का कोई वीडियो फुटेज नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।
इस चोरी की घटना के बाद महावीर नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।