दुर्ग: शहर के विभिन्न स्कूलों, जैसे खालसा पब्लिक स्कूल, विश्वदीप, केंद्रीय विद्यालय और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने कलेक्टर से मलवीय नगर चौक सहित प्रमुख चौराहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने और सार्वजनिक स्थानों पर चलती गाड़ियों से गुटखा व पान थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अनुपस्थिति में छात्रों ने अपनी मांग पत्र अतिरिक्त कलेक्टर अरविंद एक्का को सौंपा। छात्रों ने बताया कि मलवीय नगर चौक से प्रतिदिन हजारों स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। चौक पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण सड़क पार करना जोखिम भरा हो जाता है। चौड़ी सड़क और लाल सिग्नल तोड़कर तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
स्पीड ब्रेकर और अभियान चलाने की मांग
छात्रों ने बताया कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से ऐसी गाड़ियों को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा, चलती गाड़ियों से गुटखा और पान थूकने के कारण कई बार बच्चों के चेहरे और यूनिफॉर्म पर थूक गिर जाता है। इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
छात्रों ने जिला प्रशासन से की अपील
छात्र भूतिवर्धन यादव, हैरिस विलियम लुईस, आरंभ दुबे, टोयेश अहिर, आर्यन देवांगन, तनमय यादव, यथार्थ सिंह राजपूत, समृद्ध सूर्यवंशी, योगराज यादव, अंश साहू, राघवेंद्र सिंह यादव ने श्रीकृष्ण भगवान मंदिर अहिर समाज रायपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष करुणा यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।