जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मंगलवार शाम सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगलवार शाम लगभग 5:40 बजे, 11 मराठा लाइट इंफैंट्री का एक वाहन, जो नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था, नियंत्रण खोने के कारण घोरा पोस्ट के पास गहरी खाई में गिर गया। वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिरा, जिससे सभी 10 जवानों को गंभीर चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही 11 मराठा लाइट इंफैंट्री की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) और मनकोट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान शुरू कर घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए ले जाया गया।
सेना की 16 कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जवानों के बलिदान पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “सभी रैंक #WhiteKnightCorps के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए वाहन हादसे में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद शहादत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। बचाव अभियान जारी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।”
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्रा कुमार और ध्रुव कमांड ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “ध्रुव कमांड इस कठिन समय में शहीदों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।”
इस हादसे में शहीद हुए जवानों का बलिदान देश के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है। पूरा देश उनके बलिदान को नमन करता है।