पिलीभीत। सोमवार सुबह (23 दिसंबर 2024) उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पिलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी हाल ही में गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया।
एनकाउंटर की पूरी घटना
मारे गए संदिग्ध आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये आतंकी पूरनपुर इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में तीनों संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया गया।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह मुठभेड़ पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ हमारी सतर्कता और तत्परता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के इन सदस्यों का मकसद भारत में अशांति फैलाना था। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस ऑपरेशन से खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल की बड़ी साजिशों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।