रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया को लेकर समय सीमा तय कर दी गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर इसकी जानकारी विभाग को भेजी जाए।
आरक्षण प्रक्रिया शुरू
गौरतलब है कि बीते दिनों आरक्षण प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था, जिसके चलते पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। अब आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद जल्द ही पंचायत चुनाव की घोषणा होने की संभावना बढ़ गई है।
कलेक्टरों को दिए गए निर्देश
संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने स्पष्ट किया कि आरक्षण प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिला कलेक्टरों को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जल्द होंगे पंचायत चुनाव
आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इस प्रक्रिया के शुरू होने से पंचायत चुनाव की तैयारियों ने गति पकड़ ली है।