नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। दौरे के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स मीट समिट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कर प्रदेश की नई औद्योगिक नीति पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री साय ने बस्तर और नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए एक बेहतर माहौल बनाया गया है, जिसमें उद्यमियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री ने बस्तर के पर्यटन क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि बस्तर में ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री का यह प्रयास प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।