इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में हुए तिहरे हत्याकांड के कारणों का खुलासा हो गया है। आरोपी ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। वहीं वारदात में खुद को मृत साबित करने के लिए मानसिक रुप से कमजोर एक अंजान युवक को आरोपी ने अपना शिकार बनाया। युवक की हत्या में पत्नी से सहयोग लेने के बाद उसकी भी मासूम के साथ गला घोंटकर हत्या कर दी। मृत मिले युवक की शिनाख्त आशीष नगर (रिसाली) निवासी एन. राजू के रुप में हुई है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। यह खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में किया है। आरोपी रवि शर्मा मूल रुप से राउलकेला का निवासी है और पेशे से कारपेंटर है। वह पूर्व से विवाहित था और उसकी पहली पत्नी से दो बच्चें भी है। काम के सिलसिले में कुछ वर्ष पूर्व उसका रायपुर आना हुआ था। जहां उसकी मंजू सूर्यवंशी से मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात प्रेम में बदल गई और उसने 22 नवंबर 2017 मंजू से मंदिर में शादी कर ली थी। मंजू के पहले से विवाहित होने की जानकारी रवि को थी, लेकिन उसने अपने विवाहित होने की बात छुपाकर शादी की थी। कुछ समय पश्चात मंजू को रवि के विवाहित होने और घर खर्च के लिए रकम को लेकर प्राय: विवाद होने लगा था। विवाद के दौरान मंजू आत्महत्या कर इस आरोप में रवि को फंसाने की धमकी भी देती थी। जिससे रवि परेशान था और उसने मंजू की हत्या करने का मन बना लिया था। हत्या के बाद वह राउलकेला में अपने परिवार के साथ रहने की मानसिकता बनाकर उसने इस साजिश को रचा।
साजिश के तहत अपने कद काठी के युवक की उसको तलाश थी। जिसे मारकर वह स्वयं को मृत जाहिर करना चाहता था। यह तलाश उसकी सोमवार शाम को पूरी हुई। सिविक सेंटर की शराब भट्टी में उसे मानसिक रुप से कमजोर युवक मिला। जिसे शराब पिलाने का झांसा देकर वह अपने घर ले आया था।
हत्या में पत्नी का लिया सहयोग
युवक को घर में लाकर शराब पिलाई। रवि ने पत्नी को बताया कि यह युवक उसके पूर्व विवाह के संंबंध में जानकारी रखता है और इस राज को खोल देने की धमकी देकर उसे ब्लेकमेल कर रहा है। इसलिए इसकी हत्या करना जरुरी है। इस झांसे मंजू आ गई। युवक के शराब के नशे में धुत्त होने के बाद दोनों ने मिलकर उसके हाथपैर बांध दिए और गला घोंटकर उसकी जान ले ली।
पत्नी की नींद की गोली खिला कर बनाया शिकार
आरोपी रवि शर्मा ने अंजान युवक के साथ अपनी पत्नी मंजू को भी ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी। इसके लिए उसने मंजू को पानी में मिलाकर नींद की गोली खिला दी और देर रात उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद अपनी डेढ़ माह की मासूम का भी गला घोंट दिया।
पहचान छुपाने कर दिए शव आग के हवाले
युवक की पहचान छुपाने रवि ने शव को आग के हवाले कर दिया था। उसका उद्देश्य मृत युवक को अपनी जली हुई लाश के रुप में पहचान देने का था। किसी को संदेह न हो इसलिए उसने अपनी पत्नी के शव पर भी आग लगा दी गई। आरोपी रवि की योजना घटना के किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अंजाम दिए जाने का दिखाने की थी। जिससे लगे कि पति-पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया गया है। युवक के शव के सही तरीके से नहीं जलने के कारण आरोपी की योजना पर पानी फिर गया।