अंग्रेजी मे एक कहावत है, यु नेवर गेट ए सेकंड चांस टू मेक ए फस्र्ट इम्प्रेशन। इसी कहावत को ध्यान में रखते हुए जेसीआई दुर्ग भिलाई ने सत्र 2020 की शुरुआत चोखर धानी, रायपुर में ओरिएंटेशन व ब्रेन स्टॉर्मिंग कार्यक्रम जेसीआई रो मेलो से की है। यह एक ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यशाला थी। इस अवसर पर राजस्थानी वेशभूषा में आने के लिए आशीष तुरखिया, श्वेता ताम्रकार व अन्वी केडिया को बेस्ट ड्रेस तथा सर्वश्रेष्ठ परिवार का खिताब गौतम देशलहरा के परिवार को व अर्ली बर्ड का सम्मान रितेश कुमार को प्रदान किया गया।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जेसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष विवेक मालवी शाह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की प्लॉनिंग रजनीश मंजू जायसवाल ने की थी। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी जयदीप रिद्धि सावलानी, गौरव प्रकृति अग्रवाल व अमित ऋचा मोहिले का विशेष योगदान रहा। नितिन दीक्षा अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यशाला में जेसीआई के उद्देश्यों व मूल्यों तथा संस्था की गतिविधियों से नए व पुराने सदस्यों को अवगत कराया जाता है। कार्यक्रम में सभी सदस्यों का स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर तथा तिलक कर किया गया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रणय राखी माहेश्वरी ने सभी सदस्यों का जेसीआई से परिचय कराते हुए प्रशिक्षण दिया।
जेसीआई के प्रचार प्रभारी आदित्य छाया राठी ने बताया कि राजस्थानी थीम पर अनेक आयोजन किए गए। जिनमें कठपुतली नृत्य, घुमर नृत्य, ऊंट की सवारी, घुड़सवारी, तोता एवं ज्योतिषी द्वारा भविष्य बताना, बैलगाड़ी की सवारी, मेहंदी, भूलभुलैया, लाफिंग मिरर, मैजिक शो के साथ बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। आयोजित कपल गेम्स में जेसी राकेश राखी चांडक व जेसी पंकज वर्षा अग्रवाल विजेता रहे। सत्र 2020 के इस प्रथम आयोजन में चंद्रप्रकाश अंजू गजवानी, दीप ट्विंकल गोयल, प्रवीण ममता परमार, प्रशांत प्रतीक्षा गोलछा, अनिल नीति बल्लेवार, कमलेश लीना राजा, गोपाल प्रियंका चांडक, राकेश रेखा गोलछा, अनुभव सोनल जैन, आशीष वर्षा तेलंग, जगदीप अश्मित बेदी, आलोक आकांक्षा लुनिया आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन संस्था के सचिव शरद गर्ग ने अपने धन्यवाद ज्ञापन से किया।