पत्नी व प्रेमी की हत्या के फरार आरोपी ने राउलकेला में किया समर्पण, अवैध संबंध के संदेह के चलते गई तीन जान

तालपुरी में एक युवक के साथ पत्नी की हत्या करने वालें आरोपी ने राउलकेला पुलिस के समक्ष आत्म समपर्ण कर दिए जाने की जानकारी मिली है। आरोपी ने हत्या के बाद दोनों के शव को आग के हवाले कर दिया था। हत्या की इस वारदात में उसके डेढ़ साल के मासूम की भी धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों की पतासाजी कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम को राउलकेला रवाना कर दिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला भिलाई नगर कोतलावी क्षेत्र का है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी स्थित एक मकान से एक युवती का शव युवक के साथ बरामद किया था। उनके पास एक डेढ़ वर्ष के मासूम का शव भी बरामद हुआ था। इस मकान में पेशे से कारपेंटर रवि शर्मा अपनी पत्नी मंजू तथा डेढ़ वर्ष की निशाा के साथ रह रहा था। प्रारंभ में युवक-युवती के शवों को पति-पत्नी का होने का अंदाजा लगाया जा रहा था। बाद में युवती की शिनाख्त मंजू शर्मा (सूर्यवंशी) (30वर्षं) के रुप में हुई और मासूम की शिनाख्त उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री निशा के रुप में की गई। पड़ताल में जानकारी सामने आई युवती के साथ बरामद युवक का शव उसका पति नहीं है और पति रवि शर्मा मौके से फरार है। जिसके बाद इस वारदात पति रवि शर्मा द्वारा अंजाम दिए जाने का खुलासा हुआ। मृत युवक की शिनाख्त करने में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।
पहचान छुपाने जला दिए शव
प्रारंभिक तौर पर ऐसा समझा जा रहा है कि रवि शर्मा ने इस वारदात को अंजाम पत्नी मंजू के अवैध संबंध होने के शक में दिया है। साथ मिले युवक का शव उसके प्रेमी का होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। शवों के मुंह पर टेप लगा हुआ था और हाथ पैर बंधे हुए थे। प्राथमिक पड़ताल में युवक युवती की हत्या किए जाने के बाद पहचान छुपाएं जाने के उद्देश्य से शवों को जलाए जाने की जानकारी सामने आई है। अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।