दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुआवजा, नक्शा बटांकन सुधार, और वेतन भुगतान जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल थे। इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का भी मौजूद रहे।
किसानों के मुआवजे का मामला
ग्राम मातरोडिह निवासी ने खेत में पावरग्रीड कंपनी द्वारा टावर लगाए जाने से प्रभावित भूमि का मुआवजा दिलाने का आवेदन दिया। इसी प्रकार, भिलाई निवासी ने ग्राम अटकारी में पुलिया सेतु निर्माण के कारण भूमि प्रभावित होने का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि स्थल निरीक्षण और पंचनामा बनाए जाने के बावजूद अब तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग और पाटन को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नक्शा बटांकन में सुधार की मांग
कुरूद भिलाई के एक कृषक ने खसरा नंबर में त्रुटि सुधार के बाद नक्शा बटांकन में सुधार न होने की शिकायत की। सीमांकन कार्य बाधित होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को इस मामले में शीघ्र सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य मितान का वेतन भुगतान
सभी स्वास्थ्य मितानों ने पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने की समस्या उठाई। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य मितानों ने बताया कि वेतन भुगतान में देरी के कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, शिविरों के दौरान यात्रा भत्ता और मोबाइल इंटरनेट की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे वेतन भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करें और अन्य समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
जनदर्शन: प्रशासन की प्राथमिकता
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जनदर्शन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करें और समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें।