दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों में संविदा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार की नई तारीख घोषित कर दी गई है। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में निर्धारित साक्षात्कार 17 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाना था, जिसे अब प्रशासनिक कारणों एवं चयन समिति के निर्णय के आधार पर संशोधित किया गया है।
नई तारीख के अनुसार, साक्षात्कार 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
कौशल परीक्षा हो चुकी है संपन्न
संबंधित योजनाओं के अंतर्गत संविदा पदों की पूर्ति हेतु पदवार कौशल परीक्षा का आयोजन पहले ही उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग में किया जा चुका है। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की संख्या 1:15 के अनुपात में निर्धारित की गई है।
सूचना के लिए वेबसाइट का अवलोकन करें
साक्षात्कार से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए अभ्यर्थी जिला पंचायत के सूचना पटल या जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://durg.cg.gov.in एवं zpdurg.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की सलाह दी गई है।