दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के वार्षिक साहित्योत्सव में हिंदी साहित्य के व्यंग्यकार विनोद साव द्वारा प्रकाशित आलोचना संग्रह साहित्य के हैंगिंग गार्डन में का विमोचन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन ने की थी। 19 जनवरी को आयोजित इस सम्मेलन में समालोचक डॉ. महेन्द्र मिश्र, साम्य के संपादक विजय गुप्त, युवा आलोचक अजय चंद्रवंशी का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ. सुधीर शर्मा, राकेश गदोनवाले, भिलाई वाणी के संपादक रुद्रमूर्ति, कवि कृष्णमूर्ति दीवान, कवियत्रि संतोष झांझी, विद्या गुप्ता सहित साहित्यकार उपस्थित थे। संचालन रवि श्रीवास्तव ने किया।