रायपुर: अभनपुर और नवापारा में वन विभाग ने अवैध रूप से अर्जुन और कहुआ की लकड़ी के उपयोग पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से इन आरा मिलों में गीली कहुआ अर्जुन की लकड़ी का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था।
वन विभाग की टीम ने अभनपुर में एक और नवापारा में चार आरा मिलों पर छापेमारी कर उन्हें सील कर दिया। विभाग को सूचना मिली थी कि इन आरा मिलों में अवैध लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है।
वन विभाग ने संकेत दिया है कि इलाके की अन्य आरा मिलों की भी जांच की जाएगी। यदि अवैध लकड़ी का उपयोग पाया गया, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे अवैध कटाई और लकड़ी के उपयोग की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें। वन संरक्षण को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही गई है।