रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उनका यह दौरा राज्य में नक्सलवाद के खात्मे और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
अमित शाह 14 दिसंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर की सुबह वे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे।
जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह
15 दिसंबर को अमित शाह जगदलपुर जाएंगे और संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों के साथ डिनर करेंगे और छात्रों से मुलाकात करेंगे।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा और वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि
16 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों के कैंप का भ्रमण करेंगे और वीरगति को प्राप्त दो जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
नक्सलवाद के खात्मे पर जोर
अमित शाह अपने दौरे के दौरान एलडब्ल्यूई (लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म) की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। उनके दौरे को केंद्र और राज्य सरकार की बस्तर से नक्सलवाद समाप्त करने की प्रतिबद्धता से जोड़ा जा रहा है।
खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में रुकने की संभावना
सियासी गलियारे में यह चर्चा है कि अमित शाह खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती या अबूझमाड़ में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो वे ऐसा करने वाले देश के पहले गृहमंत्री बन जाएंगे।
डबल इंजन सरकार का दावा: 2026 तक नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़
पिछले दौरे के दौरान अमित शाह ने दावा किया था कि डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कर देगी। इस दौरे में शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और राज्य के भविष्य की रणनीति तय करेंगे।