छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी नक्सली मारे जा चुके हैं। रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। यह मुठभेड़ गुरुवार अलसुबह 3 बजे से दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त के दौरान नक्सलियों के निशाने पर आ गई। छिपे हुए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। जानकारी मिली है कि इस इलाके में 40-50 नक्सली छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बड़े कैडर को ढेर करने में सफलता मिली है।
सुरक्षाबलों ने इससे पहले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, और जगदलपुर में सर्च अभियान चलाया था। इसके बाद फोर्स को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में भेजा गया। बीजापुर जिले में भी एक दिन पहले मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया था और दो जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में ऐलान किया था कि 2026 तक नक्सलवाद की समस्या खत्म कर दी जाएगी। गृह मंत्री के इस ऐलान के बाद से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 96 मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें 207 नक्सलियों को ढेर किया गया है, जिन पर लगभग 9 करोड़ रुपये का इनाम था।
पिछले एक सप्ताह में नक्सलियों ने झारखंड और छत्तीसगढ़ में मुखबिरी के शक में करीब 5 लोगों की हत्या कर दी है। लेकिन सुरक्षाबल नक्सलियों को हर मोर्चे पर करारा जवाब दे रहे हैं।