राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरदयाल सिंह के कब्जे से एक 22 बोर की बंदूक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला तब शुरू हुआ जब मोहम्मद तबरेज नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर 2011 में ग्राम पंडरीतराई स्थित 2242 वर्गफुट भूमि खरीदी थी। 11 दिसंबर 2024 को तबरेज अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए जमीन विक्रेता वीरेंद्र सिंह और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे। इसी दौरान हरदयाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखी 22 बोर की बंदूक से हवाई फायरिंग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सिविल लाइन पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए हरदयाल सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बी.एन.एस. और 25, 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।