राजधानी रायपुर के समीप आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई की है। महानदी के पारागांव रेत घाट में प्रतिबंध के बावजूद चैन माउंटेन मशीनों के माध्यम से रेत उत्खनन किया जा रहा था। इस सूचना पर आरंग राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान टीम ने 4 चैन माउंटेन मशीनों को जब्त किया। इस कार्रवाई में तहसीलदार और खनिज विभाग का अमला प्रमुख रूप से शामिल था। प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में खलबली मच गई है।
ज्ञात हो कि पारागांव रेत घाट में मशीनों के माध्यम से रेत उत्खनन पर पहले से ही प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद लगातार अवैध गतिविधियां चल रही थीं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध उत्खनन के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।