छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों की हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नक्सलियों ने घटनास्थल पर छोड़े गए पर्चों में एक पूर्व सरपंच को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए और दूसरे को पुलिस कैंप स्थापित करने में मदद करने का आरोप लगाया है।

पहला मामला: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

पहली घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलू पर्सा की हत्या कर दी। पर्सा को सोमवार को बिरियाभूमि गांव से अगवा किया गया था और बुधवार को उनकी हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया गया।
घटनास्थल पर मिले नक्सलियों के पर्चे में उन्होंने पर्सा को बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने की धमकी दी है।

दूसरा मामला: पुलिस का सहयोग करने का आरोप

दूसरी घटना नैमेड थाना क्षेत्र के कादर और कैका गांव के बीच हुई, जहां पूर्व सरपंच सुखराम अवलम का शव मिला। नक्सलियों ने उन्हें बुधवार शाम अगवा किया और जंगल में ले जाकर हत्या कर दी।
नक्सलियों के पर्चे के अनुसार, अवलम पर पुलिस कैंप स्थापित करने में मदद करने का आरोप लगाया गया था।

पुलिस के अनुसार, 2023 में अब तक बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा 55 लोगों की हत्या की जा चुकी है। इनमें सात जिलों के मामले शामिल हैं, जिसमें बीजापुर भी शामिल है।
2022 से अप्रैल 2023 तक बस्तर में नौ बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है।

पुलिस ने इन घटनाओं के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *