पुलिस ने शहर में एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के कब्जें से 7 लाख 15 हजार 940 रु. की कींमत के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रनिक उपकरण जब्त किए गए है। आरोपियों के कब्जे से वारदात के लिए उपयोग किए जाने वालें आटो को भी पुलिस ने जब्त किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। 16-17 जनवरी की दरम्यानी रात गंजपारा स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी की वारदात हो गई थी। इस वारदात में चोर दुकान का शटर काट कर, वहां रखे 15 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट के साथ 3 हजार रु. की नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया था। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि दुकान संचालक महावीर जैन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की थी। पड़ताल में पुलिस के हत्थें तीन संदिग्ध चढ़े। इन आरोपियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने स्वीकार किया। विवेचक हरप्रसाद पांडेय ने बताया कि इसके अलावा आरोपियों ने सुभाष नगर निवासी नागेश आदव के मकान का ताला तोड़ कर 20 नवंबर को वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। हालांकि चोरी की इस वारदात में आरोपियों के हाथ कुछ नहीं लगा था। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी सुरेन्द्र सिंह उर्फ राकी (24वर्ष), सुजीत यादव (19 वर्ष) तथा किरण रात्रे (30 वर्ष) के खलिाफ दफा 457, 380 के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपी छावनी क्षेत्र के निवासी है।