दुर्ग के खुर्सीपार पुलिस को दो शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। इस मामले का खुलासा आज एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने किया। चोरी के साथ ही पुलिस को एक साल पुरानी चोरी का भी सुराग मिल गया, जिसमें आरोपियों ने एक आर्मी जवान के घर से जेवरात चुराए थे।
एएसपी राठौर ने बताया कि कुछ दिन पहले खुर्सीपार थाने में एक व्यक्ति ने अपनी ई-रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पुराने अपराधियों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आदतन चोर मेराज आलम और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने ई-रिक्शा चोरी और पिछले साल अगस्त में आर्मी जवान के घर से जेवरात चुराने की बात स्वीकार की। खास बात यह रही कि डर के कारण आरोपियों ने एक साल तक चोरी के गहनों को बेचा नहीं था। पुलिस ने सभी गहने बरामद कर लिए हैं।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।