दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कुटुंब न्यायालय को जिला न्यायालय परिसर से 3 किमी दूर स्थानांतरित किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है। जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने न्यायलयीन कार्य नहीं करने की घोषणा की है। मंगलवार से प्रारंभ यह आंदोलन कुटुंब न्यायालयों के स्थानांतरित किए जाने के आदेश को वापस लिए जाने तक जारी रखे जाने का ऐलान अधिवक्ताओं ने किया है। अधिवक्ताओं ने बताया है कि कुटुंब न्यायालय के सभी कोर्ट 14 जनवरी से बिना किसी पूर्व सूचना के स्थानांतरित कर दिए गए हैं। जिससे पक्षकारों के साथ अधिवक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस निर्णय से जल्द व सुलभ न्याय की अवधारणा पर भी प्रहार किया गया है। उन्होंने इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए कुटुंब न्यायालय को जिला न्यायालय परिसर में ही संचालित किए जाने की मांग की है।