रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए साक्षात्कार के अंतिम दिन परिणाम जारी किया। इस बार रवि शंकर वर्मा ने प्रदेश में टॉप कर पहला स्थान हासिल किया है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
टॉप फाइव में चार लड़कियों ने बनाई जगह
इस साल के परिणाम की खास बात यह है कि टॉप पांच में चार लड़कियां शामिल हैं। रवि शंकर वर्मा पहले स्थान पर हैं, जबकि मृणमयी शुक्ला दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा, चौथे स्थान पर किरण राजपूत, और पांचवें स्थान पर नंदनी ने जगह बनाई है।
अन्य टॉपर्स की सूची
छठा स्थान दिव्यांश सिंह चौहान ने हासिल किया है। शशांक कुमार सातवें स्थान पर, पुनीत आठवें स्थान पर, उत्तम कुमार नवें स्थान पर, और माधव दसवें स्थान पर रहे।
मुख्यमंत्री की बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परीक्षा में सफल सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने विशेष रूप से टॉपर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ का भविष्य अब आपके हाथों में है। बिना किसी भेदभाव के गरीब और जरूरतमंद जनता के लिए काम करें। योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें।”
छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाला परिणाम
इस बार के परिणाम ने प्रदेश की नई पीढ़ी की मेहनत और समर्पण को दिखाया है। टॉपर्स का प्रदर्शन आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक तंत्र को नई दिशा देने का काम करेगा।