छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक महिला और उसके दो नवजात शिशुओं की एंबुलेंस में मौत हो गई। हालांकि, मृतका के पति ने आरोप लगाया कि यह हादसा एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
क्या है मामला?
डॉ. एसएन केसरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कोरबा, के अनुसार, “कांति राठिया, जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं, ने सोमवार को जोगीपाली गांव (कारतला विकासखंड) स्थित अपने घर में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यह समयपूर्व (सातवें महीने) प्रसव था, और दोनों नवजात बेहद कमजोर थे।”
महिला और बच्चों को पहले कारतला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उनकी हालत देखते हुए उन्हें कोरबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। कारतला से कोरबा की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है।
पति का आरोप
मृतका के पति बिहारी लाल राठिया ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की जान गई।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की प्रतिक्रिया
डॉ. केसरी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच जारी है।