त्रस्तरीय पंचायत निर्वाचन : मतदाता चार रंग के मतपत्रों का उपयोग करेंगे, सबसे पहले पंच पद की होगी मतदान स्थल पर गणना

रायपुर (छत्तीसगढ़)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चार पदों के लिये एक साथ मतदान किया जाएगा। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतदान के दौरान मतदाता पंचायत सामान्य रूप से चार विभिन्न पदों के लिए चार मतपत्रों का प्रयोग करेंगे। पंच के लिए सफेद रंग, सरपंच के लिए नीले, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीले और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र का उपयोग किया जाएगा।
रंग के आधार पर होगी मतपत्रों की छटाई
मतगणना के समय सबसे पहले रंगों के आधार पर मतपत्रों की छटाई का कार्य किया जाएगा और सभी पदों के मतपत्रों के लिए अलग-अलग बंडल बनाये जाएंगे। सबसे पहले पंच पदों के लिए मतगणना का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और फिर जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना के दौरान मतगणना टेबल के कुछ फासले पर अभ्यर्थी अथवा उसके एजेंट बैठकर मतगणना का कार्य देख सकेगें। मतपत्रों की संवीक्षा के दौरान सभी संदेहास्पद मतपत्रों की एक-एक करके जांच पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वयं की जाएगी और इसके निर्णय के बारे में वहां उपस्थित अभ्यर्थी और उसके एजेंट को सूचित किया जाएगा।