बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगढ़ के पास हुआ। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कुसमी की ओर जा रही थीं, तभी एक क्लिंकल लोड ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, इस हादसे में मंत्री और उनके साथ चल रहे सभी लोग सुरक्षित रहे। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर बात की और उनके हालचाल जाने। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई। लक्ष्मी राजवाड़े जी से बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।”
दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू
दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक चालक एवं संबंधित वाहन की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मंत्री और उनके सहयोगी दूसरी गाड़ी में सवार होकर अपनी यात्रा पर रवाना हो गए।
यह हादसा बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था, लेकिन सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी सुरक्षित रहे।