भिलाई: पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पंजाब के तरनतारन से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बरामद चिट्टे की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में बबलू अली और हरपाल सिंह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन मंगाकर 1000 और 1500 रुपये की पुड़ियों में बेची जा रही है। इस सूचना पर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कैंप-1 के वृंदानगर क्षेत्र से आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों के पास से मिली जानकारी
पूछताछ में आरोपी बबलू अली ने बताया कि उसने हरपाल सिंह के कहने पर चिट्टा मंगाने की योजना बनाई। वह ट्रेन और बस के जरिए पंजाब के तरनतारन पहुंचा और बॉर्डर के पास एक व्यक्ति से संपर्क कर 14 ग्राम चिट्टा प्राप्त किया। उसमें से 10 ग्राम हरपाल सिंह को दिया और 4 ग्राम अपने पास रखा।
पुलिस की सतर्कता
एसपी ने बताया कि चिट्टा के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में हेरोइन और ब्राउन शुगर जैसे घातक नशों के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाए जाने पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की चुनौती
हरपाल सिंह ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पहले अपने भाई “मौत” और उसके साथी “जहर” से चिट्टा मंगवाता था। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
भविष्य की योजना
पुलिस ने दावा किया कि जिले में घातक नशों का सफाया लगभग हो गया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने नशे के कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश दिया है।