शहर केबिनेट, धीरज की एमआईसी में कल मिल सकती है अनुभवी पार्षदों को जिम्मेवारी

शहर सरकार में 20 वर्ष बाद काबिज होने के बाद कांग्रेस में महापौर परामर्शदात्री समिति के गठन को लेकर मंथन अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि कल सोमवार अथवा मंगलवार को परामर्शदात्री समिति (एमआईसी) के सदस्यों की नामों घोषणा की जा सकती है। अब तक मिले संकेतों के अनुसार कुछ को छोड़ कर प्राय: शेष अनुभवी पार्षदों को समिति मेें शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महापौर पद के लिए कांग्रेस में मचे घमासान के बाद अब एसएईसी को लेकर उतनी घमासान की स्थिति नजर नहीं आ रही है। महापौर चुनाव में कांग्रेस के गंभीर रुख को देखते हुए निर्वाचित अनुभवी पार्षद भी इस बार मौन नजर आ रहे है। वे वेट एंड वॉच का रास्ता अख्तियार किए हुए है। ऐसा माना जा रहा है कि महापौर पद की दावेदारी को लेकर वोरा परिवार की मुखालफत करने वालें पार्,दों को इस बार अनुभवी होने के बावजूद एमआईसी में जगह नहीं मिलने की संभवाना नजर आ रही है। इनमें शहर के सबसे अनुभवी माने जाने वाले पार्षद मदन जैन का नाम लिया जा रहा है। मदन जैन अब तक दुर्ग गिगम के लिए 5 बार पार्षद निर्वाचित हो चुके है। मदन जैन के साथ ही संजय कोहले भी 5 बार पार्षद निर्वाचित हुए है। इनके अलावा राजकुमार नारायणी, हमीद खोखर, अब्दुल गनी, भोला महोबिया, जयश्री जोशी तीन बार जीत हासिल करने वाले पार्षदों में शामिल है। वहीं दो बार जीत कर पार्षद पद पर काबिज होने वालों में कमला शर्मा, सत्यवती वर्मा, जमुना साहू, महेश्वरी ठाकुर, प्रेमलता साहू, दीपक साहू, नजहत परवीन, ऋषभ जैन, निर्मला साहू शामिल है।
इस प्रकार से एमआईसी के 12 पदों के लिए 16 अनुभवी पार्षद एमआईसी में जगह पाने के दावेदार है। जानकारों की माने तो इस बार के कांग्रेस महापौर धीरज बाकलीवाल की एमआईसी में अब्दुल गनी, भोला महोबिया, राजकुमार नारायणी, संजय कोहले, जयश्री जोशी, कमला शर्मा, नजहत परवीन, हमीद खोखर, ऋषभ जैन, महेश्वरी ठाकुर, दीपक साहू, प्रेमलता साहू को स्थान मिल सकता है।