रायपुर: राजधानी में पुलिस प्रताड़ना के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहम्मद शहजाद शेख के रूप में हुई है। शहजाद के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने पुलिस के एक जवान समेत कुछ अन्य लोगों के नाम लिखे हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही शहजाद के परिजन और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग टिकरापारा थाने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों मारपीट के एक मामले में शहजाद और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने थाने बुलाया था। बताया जा रहा है कि टिकरापारा थाने के एक हवलदार की प्रताड़ना से तंग आकर शहजाद ने यह कदम उठाया।
थाने में तनाव का माहौल
थाने के बाहर प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
मांग उठी कार्रवाई की
मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले ने शहर में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।