छत्तीसगढ़: विधायक प्रतिनिधि लिखे मालवाहक वाहन की तस्वीर वायरल, सवालों के घेरे में बीजेपी विधायक रेणुका सिंह

रायपुर: छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह के विधानसभा क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन पर ‘‘विधायक प्रतिनिधि’’ लिखे बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वाहन महिंद्रा पिकअप का है, जिसमें ‘‘विधायक प्रतिनिधि’’ का बोर्ड लगाया गया है।

इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, जब पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए आरोप लगाया, “विधायक प्रतिनिधि लिखे हुए वाहन कहीं अवैध गतिविधियों में तो उपयोग नहीं हो रहे?” उन्होंने पुलिस से ऐसे वाहनों की सघन जांच करने की मांग की।

आरटीओ में गाड़ी का कोई रिकॉर्ड नहीं

News18 की पड़ताल में पता चला कि गाड़ी का नंबर CG-16-CS-8753 है। कोरिया आरटीओ में इस गाड़ी का कोई रिकॉर्ड नहीं है, और विभाग की वेबसाइट पर गाड़ी के मालिक का नाम भी उपलब्ध नहीं है।

गाड़ी के मालिक का बयान

गाड़ी के मालिक अनमोल केशरवानी ने बताया कि उनके पिता ललित कुमार केशरवानी विधायक रेणुका सिंह के ‘‘विधायक प्रतिनिधि’’ हैं। साथ ही, वे भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक भी हैं। इसी कारण उन्होंने गाड़ी पर ‘‘विधायक प्रतिनिधि’’ लिखवा दिया था।

सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

वायरल तस्वीर के बाद लोगों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आलोचकों ने सवाल उठाए कि क्या इस तरह से विधायक प्रतिनिधि का उपयोग निजी और राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है।

विपक्ष ने साधा निशाना

इस घटना को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मामलों की पारदर्शी जांच होनी चाहिए। वहीं, पुलिस और आरटीओ द्वारा अब इस गाड़ी की जांच की जा रही है।