मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीआरपीएफ जवानों के साहस को सराहा, बस्तर में नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

बस्तर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के सेडवा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ अभियानों में जवानों के साहस और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 महीनों में जो ऐतिहासिक सफलताएं मिली हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।

मुख्यमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने अपने परिवार और सुख-सुविधाओं को त्यागकर बस्तर के विकास और सुरक्षा में जो योगदान दिया है, उससे यहां के जनजातीय समुदायों के दिलों में आपकी स्थायी जगह बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी नक्सल विरोधी अभियानों में छत्तीसगढ़ की सफलता को सराहते हैं।”

उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों में 200 से अधिक नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है और 740 से ज्यादा माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर हिंसा का त्याग किया है। सरकार ने नक्सलियों के पुनर्वास के लिए प्रभावी नीति बनाई है, जिससे और अधिक आत्मसमर्पण होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर में वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान उन्होंने जवानों के आग्रह पर कैंप में रात्रि विश्राम भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page