रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के कारण अवकाश रहेगा।
सत्र के दौरान सरकार एक-दो संशोधित विधेयक सदन में पेश कर सकती है। इसके अलावा, दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा, जिसमें निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है।
इस सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, धान खरीदी, शराबबंदी, रेडी-टू-ईट योजना और सरकार के अधूरे वादे जैसे मुद्दों पर विपक्ष जमकर सवाल उठाएगा।
सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री, वन मंत्री और राजस्व मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि इस सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी।