छत्तीसगढ़ के IIT भिलाई में आयोजित वार्षिक उत्सव ‘मिराज’ के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के प्रदर्शन ने आयोजकों और दर्शकों को असहज स्थिति में डाल दिया। राठी ने अपने प्रदर्शन में हिंदी में गाली-गलौज और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे छात्रों, स्टाफ सदस्यों और मेहमानों को झटका लगा। स्थिति इतनी खराब हो गई कि आयोजन समिति को हस्तक्षेप कर राठी को मंच से उतारना पड़ा।
15 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें राठी को दर्शकों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। वीडियो में दिखाया गया कि मेहमान और प्रोफेसर शर्मिंदगी से अपने कान ढंक रहे थे। कुछ देर बाद, आयोजन समिति के एक सदस्य ने मंच पर जाकर राठी से प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया।
इस घटना के बाद विवाद बढ़ गया। बीजेपी और कांग्रेस की युवा शाखाओं – भारतीय जनता युवा मोर्चा, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया, करणी सेना समेत कई संगठनों ने IIT भिलाई प्रबंधन और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कई संगठनों ने यश राठी की स्क्रिप्ट और भाषा पर आपत्ति जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
IIT भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन प्रोफेसरों की एक समिति गठित कर दी है, जो जांच करेगी कि राठी को किस आधार पर बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना से संस्थान की छवि धूमिल हुई है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राठी विवादों में आए हों। 2023 में भी देहरादून पुलिस ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।