कोरबा जिले में आज भी ऐसे कई पात्र हितग्राही हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में भाजपा सरकार की प्रमुख योजना महतारी वंदन योजना से जुड़े कई लोग आज भी लाभ से वंचित हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा के अड़सरा पंचायत का है, जहां रहने वाले ज्ञान सिंह की पत्नी को पिछले 9 महीनों से इस योजना का लाभ नहीं मिला है।
शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
सोमवार को दोपहर 12 बजे ज्ञान सिंह अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के सभी दस्तावेज सही और पूरी प्रक्रिया के अनुरूप जमा कराए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि उनकी पत्नी को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाए।
क्या है महतारी वंदन योजना?
महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
लोगों का सरकार से सवाल
ज्ञान सिंह जैसे कई अन्य लाभार्थी, जो पात्रता पूरी करने के बावजूद योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी योजनाओं का क्या फायदा, जो जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच ही नहीं पातीं।
प्रशासन का क्या कहना है?
कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि वह इस शिकायत की जांच करेंगे और जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।