राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में चोरी के इरादे से घर में घुसे एक व्यक्ति ने पकड़े जाने के डर से रामकुमार साहू नामक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी। घटना 15 नवंबर की देर रात की है, जब आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी चोरी के लिए घर में घुसा।
डॉग स्क्वाड ने सुलझाई गुत्थी
16 नवंबर को मामले की सूचना मिलने पर चिचोला पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की जांच में डॉग स्क्वाड की मदद ली गई। प्रशिक्षित डॉग “दुलार” ने घटनास्थल से आरोपी के गंध का पीछा करते हुए गांव के ही सजवन्त चन्द्रवंशी के घर पहुंचकर उसकी ओर इशारा किया।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गांव के खेत से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के दौरान मृतक रामकुमार के जागने पर उसने पहले बसुला और कुदाली से वार कर उसे घायल किया। इसके बाद ब्लेड से गला और कलाई काट दी। जब मृतक की सांसें नहीं रुकीं, तो उसने नायलॉन की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
चोरी की रकम और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
आरोपी ने मृतक के घर से ₹2,550 नकदी चुराई थी। पुलिस ने आरोपी के घर से यह रकम बरामद कर ली। वहीं, हत्या में प्रयुक्त बसुला और कुदाली को गांव के तालाब में फेंकने की बात आरोपी ने स्वीकार की, जिन्हें गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया।
गांव में सनसनी
इस निर्मम घटना से ग्राम अमलीडीह में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।