छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को एक नई रफ्तार मिली है। दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक के 11 महीनों में 49,834 आवासों का निर्माण पूरा किया गया है। इनमें 44,419 आवास हितग्राहियों द्वारा अपनी जमीन पर और 5,415 किफायती आवासीय परियोजनाओं के माध्यम से तैयार किए गए हैं।
सर्वेक्षण कार्य और आवेदन प्रक्रिया सरल
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन शहरी परिवारों का सर्वेक्षण शुरू हो चुका है, जिन्हें पहले चरण में आवास नहीं मिल पाया था। योजना में आवेदन की प्रक्रिया को सरल करते हुए ऑनलाइन और हेल्पडेस्क के माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
गति और प्रगति
- आवास निर्माण में वृद्धि: बीते 11 महीनों में हर महीने औसतन 4,002 मकानों का निर्माण पूरा किया गया, जबकि 2018-2023 के दौरान यह औसत केवल 1,592 था।
- किफायती परियोजनाएं: 7,348 परिवारों को आवास आवंटित किए गए हैं और 5,855 हितग्राही अपने नए आवासों में शिफ्ट हो चुके हैं।
- कुल प्रगति: योजना के तहत अब तक राज्य में 1,96,967 आवासों का निर्माण पूरा हुआ है। इनमें 1,74,967 मकान हितग्राहियों द्वारा और 21,600 मकान किफायती परियोजनाओं के तहत बनाए गए हैं।
योजना के तहत भविष्य के लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य में कुल 2,49,166 आवास स्वीकृत हैं। इनमें से 48,346 आवास निर्माणाधीन हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर गरीब को घर” के सपने को साकार करने के लिए इस योजना को प्राथमिकता दी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नियमित निरीक्षण और निर्देशों के चलते योजना के क्रियान्वयन में तेज़ी आई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी गरीबों को अपने पक्के घर का सपना पूरा करने का अवसर मिल रहा है। यह योजना राज्य में विकास और सामाजिक सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण आधार बन रही है।