कर्तव्यों में लापरवाही के कारण कोरिया वनमंडल के वनरक्षक और वनपाल निलंबित

कोरिया वनमंडल के बैकुंठपुर अंतर्गत परिक्षेत्र सोनहत के रामगढ़ सर्किल में पदस्थ वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े और वनपाल रामप्रताप सिंह को शासकीय कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और उदासीनता के कारण निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन सरगुजा वनवृत्त अम्बिकापुर के मुख्य वन संरक्षक माथेश्वरन व्ही. द्वारा किया गया है।

मुख्य वन संरक्षक अम्बिकापुर से मिली जानकारी के अनुसार, वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े (बीट प्रभारी गरनई) और वनपाल रामगढ़ परिक्षेत्र रामप्रताप सिंह को अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया है। इन अधिकारियों के कार्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन पाए गए, जिसके चलते छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गई है।

निलंबन अवधि के दौरान वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा, और दोनों का मुख्यालय बैकुंठपुर, वनमंडल कोरिया में निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page