किराए के विवाद में बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या, आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी के खम्हारडीह इलाके में दिवाली से एक रात पहले हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुकेश कुमार ने 72 वर्षीय बुजुर्ग मकान मालिक की किराए के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी थी। आरोपी भोपाल का रहने वाला है और किराए के पैसों को लेकर उसका बुजुर्ग मकान मालिक से अक्सर विवाद होता था।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बुजुर्ग मकान मालिक पर हेलमेट और नटराज की मूर्ति से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 30 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद विधानसभा सीएसपी और खम्हारडीह थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में बुजुर्ग पति-पत्नी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए मिले।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, जिसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा है। यह घटना राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करती है, वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से पीड़ित परिवार को कुछ हद तक राहत मिली है।