दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग के नव पदस्थ महापौर धीरज बाकलीवाल ने पदभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने इसके लिए निगम आयुक्त से शहर को आवारा मवेशियों से निजात दिलाने गौठान की व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने जल्द से जल्द गौठान की स्थापना के लिए स्थल चयन किए जाने का निर्देश दिया है।
आपकों बता दें कि पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर को आवारा मवेशियों से मुक्ति दिलाने के लिए गौठान की स्थापना किए जाने का सुझाव दिया था। इसके अलावा आवारा कुत्तों के आंतक पर रोक लगाने डॉग हाउस भी बनाने की सुझाव दिया था। गौठान के सुझाव को अमलीजामा पहनाने महापौर ने पार्षदों के साथ आयुक्त से चर्चा की। इस दौरान निगम सभापति राजेश यादव भी मौजूद थे। साथ ही उन्होंने खेती किसानी से संबंधित लोगों से गौठान के मवेशियों के लिए चारा के लिए पैरादान करने की भी अपील की है। बैठक में मौजूद पार्षद हमीद खोखर ने मवेशियों के लिए दो दिन के चारा की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया है। बैठक में पार्षद अब्दुल गनी के साथ निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।