भिलाई में मारुति सुजुकी एवं आईसेक्ट के ग्राहक मिलन समारोह और डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन

भिलाई। कलामंदिर सिविक सेंटर में मारुति सुजुकी एवं गणपति मोटर्स द्वारा ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गणपति मोटर्स के संचालक खेमराज मध्यानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार विक्रेता और ग्राहकों के बीच विचारों का आदान-प्रदान कर तालमेल बढ़ाना है। कार्यक्रम में मारुति सुजुकी के एरिया सेल्स हेड असीम पाटनी और सर्विस एरिया मैनेजर मनोज कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ और बंपर प्राइज की भी व्यवस्था की गई थी।

साथ ही, आईसेक्ट द्वारा सुपेला हिमालय कॉम्पलेक्स में डिजिटल साक्षरता और कम्प्यूटर प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल इंडिया मिशन से जुड़े प्रशिक्षण जैसे कम्प्यूटर ट्रेनिंग, ई-गवर्नेंस, ऑनलाइन सेवाएं, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और आधार पंजीयन जैसी सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। आईसेक्ट ने कम फीस में ‘सर्टिफिकेट इन डिजिटल लिट्रेसी’ नामक एक नए पाठ्यक्रम की शुरुआत की है, जिसमें कम्प्यूटर, इंटरनेट और ईमेल का ज्ञान सिखाया जाएगा।

मिशन के प्रथम चरण में 308 विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डीएस भाटिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जिला प्रबंधक अरविंदर सिंह और जसप्रीत कौर भी इस मौके पर मौजूद थे। नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए सुपेला हिमालया कॉम्पलेक्स और बाबा दीपसिंग वैशाली नगर स्थित संस्था में संपर्क किया जा सकता है।