छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में करंट लगने से शिक्षक की मौत, जश्न में छाया मातम

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का नगाड़ा बजाकर शुभारंभ तो हुआ, लेकिन कार्यक्रम के बीच एक दुखद घटना ने उत्सव में मातम फैला दिया। जानकारी के अनुसार, भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत शिक्षक भगत राम पटेल (52 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टेंट में लगे बिजली के एक खंभे से बिजली का तार सटा हुआ था, जिससे टेंट में करंट फैल गया। जैसे ही पटेल ने पोल को पकड़ा, वे करंट की चपेट में आ गए।

घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद पूरे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है और साथी शिक्षकों का रो-रोकर बुरा हाल है। राज्योत्सव के जश्न में अचानक मातम का माहौल बन गया।

इस दुखद घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि उचित सुरक्षा व्यवस्था का अभाव था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। राज्योत्सव का जश्न मातम में बदल गया, और चारों ओर शोक का माहौल है।