रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का 2024 का स्थापना दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शुभारंभ समारोह में पारंपरिक राजकीय गमछे और पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छत्तीसगढ़ की विविध सांस्कृतिक धरोहरों का प्रदर्शन भी किया गया, जो राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं को दर्शाता है।