विधायक रिकेश सेन ने किया 51 पवित्र नदियों के जल से पदयात्रा का नेतृत्व, बैकुंठधाम में गंगा आरती के साथ समापन

जलेबी चौक से शुरू हुई इस पवित्र जल कुंड कलश यात्रा का नेतृत्व विधायक रिकेश सेन ने किया, जिसमें वे 51 पवित्र नदियों के जल से भरे कलश को सिर पर लेकर पदयात्रा करते हुए पावर हाउस, शीतला मंदिर, मिलन चौक, बैकुंठ नगर होते हुए बैकुंठधाम पहुंचे। इस पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने आरती उतार कर और पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।

शाम 6 बजे जब यह पदयात्रा बैकुंठधाम के सूर्यकुंड गंगा धाम पहुंची, तो वहां उपस्थित विशाल जनसमूह ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। इसके पश्चात छठी मैया का अभिषेक कर कुंड का पवित्र जल सूर्यकुंड में समाहित किया गया और गंगा आरती के साथ इस यात्रा का समापन किया गया।