दुर्ग में इलाज कराने पहुंचे मरीज ने डॉक्टर से की मारपीट, अस्पताल में जमकर हंगामा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित खुर्सीपार के आईएमआई हॉस्पिटल में एक डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 2 नवंबर की देर रात इलाज कराने आए मरीज अमित मौर्य ने इलाज के बाद फीस मांगे जाने पर डॉक्टर से मारपीट की। उन्होंने खुर्सीपार थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राजीव नगर के निवासी अमित मौर्य पैर में चोट लगने के कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें भर्ती होने का सुझाव दिया गया, पर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद प्राथमिक उपचार का खर्च 700 रुपए मांगे गए, जिस पर अमित मौर्य भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टर को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। फीस मांगने पर अमित मौर्य ने डॉक्टर से मारपीट करते हुए कहा कि उल्टा उन्हें 1000 रुपए दिए जाएं ताकि वह शराब पी सकें।

सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। इस मारपीट में डॉक्टर को आंख, सीने और पेट में चोटें आई हैं। पुलिस अब आरोपी अमित मौर्य की तलाश कर रही है।