बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाकुंभ में मुसलमानों की दुकानों पर बयान, सनातन परंपरा का किया उल्लेख

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में महाकुंभ प्रयागराज में मुसलमानों की दुकानों पर प्रतिबंध की मांग पर शास्त्री ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा से परिचित नहीं हैं, वे संतों का सम्मान कैसे करेंगे? उन्होंने इस पर चिंता जताई कि इससे द्वंद और विद्रोह उत्पन्न हो सकता है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल में हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले दिनों रामचरितमानस जलाने, पालघर में संतों की हत्या और देवी दुर्गा के पंडालों में आगजनी जैसी घटनाओं ने यह स्पष्ट किया है कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ हैं। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर इन्हें सनातन से परेशानी है तो महाकुंभ में उनका क्या काम?”

इसके साथ ही, पंडित शास्त्री ने हिंदुओं की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि अगर हिंदू समाज संगठित रहेगा तो उसे कोई विभाजित नहीं कर सकेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “गजवाए हिन्द” की मांग करने वालों को “भगवाए हिन्द” की बात पर आपत्ति क्यों हो रही है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर में हैं, जहां से वे कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे।